Saturday, March 15, 2025
Hometrendingगायक रमजान जसवंतमल राठी संगीत भूषण अलंकरण से सम्मानित

गायक रमजान जसवंतमल राठी संगीत भूषण अलंकरण से सम्मानित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

श्रीडूंगरगढ़ Abhayindia.com गुणीजन सम्मान समारोह समिति की ओर से राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति के सभागार में गायक संगीतकार मोहम्मद रमजान को जसवंतमल राठी संगीत भूषण सम्मान समारोह पूर्वक प्रदान किया गया। गायक को नगर के गणमान्य सैकड़ों लोगों के मध्य शाॅल, श्रीफल, साफा के साथ इक्कीस हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। ग्यारह हजार रुपये भीखमचंद पुगलिया तथा इक्कीस-इक्कीस सौ रुपये विजयराज सेठिया तथा विनोदकुमार सिखवाल ने प्रदान किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार श्याम महर्षि ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ साहित्य, संगीत और कलाओं की त्रिवेणी है। श्रीडूंगरगढ़ में श्रेष्ठ प्रतिभाओं का सम्मान करना यहां की परंपरा है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता तथा पुरस्कार प्रायोजक गौरीशंकर राठी ने कहा कि कस्बे में संगीत प्रतिभाओं का सम्मान होना एक सुखद बात है। ऐसे आयोजन समय समय पर किए जाने चाहिए ताकि नई प्रतिभाओं का पदार्पण हो सके और हमारी प्राचीन संस्कृति जिंदा रह सके।

मुख्य अतिथि विजयराज सेठिया ने कहा कि गायक रमजान ने अपनी गायकी से श्रीडूंगरगढ़ का नाम सुदूर क्षेत्रों में रोशन किया है। गुणीजन सम्मान समारोह समिति के मंत्री डाॅ चेतन स्वामी ने कहा कि हमारा थली अंचल संगीत से ओतप्रोत हैं। यहां एक से एक उम्दा सांगीतिक प्रतिभाएं हुई हैं। तुलसी सेवा संस्थान के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया ने कहा कि हमें अपनी जन्मभूमि के कलाकारों को प्रोत्साहित करने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहिए। संगीत एक ऐसा क्षेत्र है कि उसमें खो कर आदमी हर मुसीबत से छुटकारा पा जाता है। कोलकाता प्रवासी संगीतकार सुमेरमल पुगलिया ने इस अवसर पर कहा कि संगीत का जहां सम्मान होता हैं,वहां संस्कृति की प्रत्यक्ष रक्षा होती है। कलाओं के संरक्षण एवं नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कस्बे के लोगों को आगे आना होगा।

समिति अध्यक्ष लॉयन महावीर माली ने कहा कि इस धरा से निकल कर मोहम्मद रमजान ने बड़े बड़े शहरों व संगीत की दुनियां में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। मंच संचालन करते हुए साहित्यकार सत्यदीप ने कहा कि राजस्थान की पारम्परिक गायकी राग मांड में पारंगत रमजान ने एक अमिट छाप छोड़ी है और मुकाम हासिल किया है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular