








बीकानेर Abhayindia.com अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच बीकानेर का ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर बीकानेर–जयपुर पैदल मार्च मंगलवार को छठे दिन भी जारी रहा। पैदल मार्च सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ पहुंचने पर स्थानीय कर्मचारियों ने पैदल मार्च आंदोलन कर रहे मदनमोहन व्यास, कमल नारायण आचार्य एवं गिरजा शंकर आचार्य का माला पहनाकर स्वागत किया तथा बाबूओं की एक ही मांग ग्रेड पे 3600 के नारे लगाए।
प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास ने बताया कि पैदल मार्च आंदोलन कारियों ने दोपहर 3-15 बजे लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर से जयपुर की ओर कूच कर दिया है। प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने बताया कि आशा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संवेदनशील होकर प्रदेश के बाबुओं को ग्रेड पे 3600देने की मांग को स्वीकार कर आदेश जारी कर आर्थिक न्याय एवं वाजिब हक प्रदान करेंगे।
मंच के उप संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता गिरजा शंकर आचार्य ने बताया कि पैदल मार्च को पूरे राजस्थान के बाबू भाईयों का पुरजोर समर्थन प्राप्त हो रहा है। प्रदेशभर के बाबू भाईयों से मैसेज आ रहे हैं1 कि अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के निर्देश प्राप्त होने पर जयपुर कूच कर दिया जाएगा जिससे पैदल मार्च कर रहे आंदोलनकारियों का हौंसला बुलंद हो रहा है।





