Friday, January 10, 2025
Hometrendingसरदारशहर पहुंचे पूर्व मंत्री भाटी का सियासी बयान, दो टूक कहा- जागो,...

सरदारशहर पहुंचे पूर्व मंत्री भाटी का सियासी बयान, दो टूक कहा- जागो, चेतो और आंख दिखाओ वरना…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चूरू Abhayindia.com चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अब राजस्‍थान के दिग्‍गज नेता एवं पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी की भी एंट्री हो गई है। यहां भाटी की सक्रियता ने बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। सरदारशहर में अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा के लिए पहुंचे पूर्व मंत्री भाटी ने तीखे तेवर दिखाते हुए भाजपा के नेताओं को साफतौर पर संदेश दिया कि कि सुधर जाओ अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। भाटी के इस बयान को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) में जाने के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है।

बहरहाल, भाटी ने सरदारशहर दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं का लगातार मिसयूज हो रहा है। कार्यकर्ताओं को पिछलग्गू बना दिया है। उनको मैं जगाने आया हूं। जागो, चेतो और आंख दिखाओ वरना आने वाले समय में भाजपा कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं होगी।

पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि भाजपा किसी की बपौती नहीं है। ये तो पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं की बपौती है। सरदारशहर इसलिए आया हूं कि यहां तो एक चुनाव हो रहा है। असली चुनाव तो एक साल बाद होगा। इसलिए उस भीड़ में कार्यकर्ताओं को कोई नहीं पूछेगा। मैं इन्‍हें जगाने आया हूं ताकि आने वाले समय में उनकी पूछ बढ़े।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular