बीकानेर Abhayindia.com स्व. भैंरूबक्श चूरा एवं गंगा देवी (चण्डी जी) की स्मृति में 28 अक्टूबर से तीन नवम्बर तक जस्सोलाई तलाई स्थित जनेश्वर भवन के भाग संख्या दो में श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कलश यात्रा निकाली गई।
आयोजन से जुड़े प्रकाश चूरा ने बताया कि कथावाचक पंडित दुर्गादत्त व्यास कथा वाचन करेंगे। कथा का समय सुबह 11 बजे से डेढ बजे तक तथा दोपहर ढाई बजे से साढे पांच बजे तक रहेगा।