Monday, April 21, 2025
Hometrendingदो अवैध कॉलोनियों में चला बुलडोजर

दो अवैध कॉलोनियों में चला बुलडोजर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश भर में अवैध रूप से बसी कॉलोनियों पर कार्रवाई को लेकर राज्‍य सरकार सख्‍त हो रही है। इसी क्रम में राजधानी जयपुर में जेडीए प्रवर्तन शाखा ने दो अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर चलाते हुए अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की है।

बताया जा रहा है कि ग्राम कुंडा के सिरसी में चार बीघा कृषि भूमि पर राजविहार-2 नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। यहां ग्रेवल और मिट्टी की सड़कें, कमरे और कुछ भूखडों पर बाउंड्रीवाल बनाई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान जेडीए ने सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।

प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी के अनुसार, जोन 10 के भिंड, मालपुरा में जेडीए स्वामित्व की एक बीघा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। यहां लोगों ने पिलर, तारबंदी और लोहे के गेट लगाकर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था।

इधर भी हुई कार्रवाई…

-बिंदायका में दो बीघा में मारुति नगर, अजमेर रोड स्थित जयसिंह पुरा में पांच बीघा में सुल्तान नगर कॉलोनी को भी ध्वस्त किया।
-अजमेर रोड पर ही ग्राम देवलिया में दो बीघा, महिंद्रा सेज के पास दो बीघा और
सिरसी में तीन बीघा भूमि पर बस रही कॉलोनियों में भी कार्रवाई हुई।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular