Monday, April 21, 2025
Hometrendingपायलट समर्थक विधायक ने कहा- गहलोत की दिल्‍ली में डिमांड, राजस्‍थान में...

पायलट समर्थक विधायक ने कहा- गहलोत की दिल्‍ली में डिमांड, राजस्‍थान में सचिन उपयुक्‍त…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में मुख्‍यमंत्री बदलने को लेकर राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष  खिलाड़ीलाल बैरवा का बयान सामने आया है। बैरवा ने मंगलवार को जोधपुर में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अशोक गहलोत खूब लंबी पारी खेल चुके हैं। उनकी अब लगातार दिल्ली में डिमांड बढ़ रही है। बैरवा ने अशोक गहलोत को सर्वमान्य नेता मानते हुए मुख्यमंत्री पद के लिए सचिन पायलट को ही उपयुक्त बताया है।

बैरवा ने कहा कि कांग्रेस राज में अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते हुए सचिन पायलट डिप्टी सीएम रहे हैं। युवा होने के साथ-साथ जनभावनाएं भी सचिन पायलट के साथ हैं। अशोक गहलोत को जनता की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आलाकमान जनभावना से कार्य करते हैं। आलाकमान को भी इस बारे में विचार करना चाहिए। युवा चेहरे को राजस्थान के नेतृत्व की कमान सौंपनी चाहिए और सर्वमान्य नेता अशोक गहलोत का दिल्ली में लाभ लेना चाहिए जिससे कांग्रेस और मजबूत हो।

आपको बता दें कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कांग्रेस में पायलट समर्थक नेता उनको सीएम बनाने की मांग फिर से करने लगे हैं। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत का नाम कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये चर्चा में आने के बाद यह मांग लगातार जोर पकड़ रही है। मंगलवार को जयपुर में सचिन पायलट के जन्मदिन से पहले हुये शक्ति प्रदर्शन में भी उनको सीएम बनाने की मांग जोर-शोर से की गई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular