Monday, April 21, 2025
Hometrendingछात्र की मौत का मामला : बीकानेर डिफेंस एकेडमी के संचालक सहित...

छात्र की मौत का मामला : बीकानेर डिफेंस एकेडमी के संचालक सहित स्‍टाफ पर दर्ज हुआ मामला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के निकटवर्ती रायसर में स्थित बीकानेर डिफेंस एकेडमी के एक छात्र के जहर पीकर जान दे देने के मामले में पुलिस ने एकेडमी संचालक व स्‍टाफ के खिलाफ मारपीट करने व आत्‍महत्‍या के लिए दुष्‍प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामले की जांच नापासर थानाप्रभारी जगदीश पाण्‍डर कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, बाना निवासी ओमप्रकाश जाट पुत्र गंगाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपने बेटे 21 वर्षीय नरेन्‍द्र को सैनिक भर्ती की तैयारी के लिए रायसर स्थित बीकानेर डिफेंस एकेडमी के संचालक सुरेन्‍द्र धारणिया व अनिल धारणिया से मिलवाया। तब उन्‍होंने कहा कि एकेडमी कैम्‍पस में बने हॉस्‍टल में रहना होगा। इसके बाद नरेन्‍द्र का एकेडमी व हॉस्‍टल में दाखिल करवा दिया।

परिवादी के अनुसार, 27 अगस्‍त को वह नरेन्‍द्र से मिलने के लिए हॉस्‍टल गया तो उसने बताया कि एकेडमी के संचालनकर्त्‍ता व स्‍टाफ उसे बेवजह परेशान करते हैं। परिवादी ने बताया कि इसके बाद 30 अगस्‍त को नरेन्‍द्र के साथ इन लोगों ने मारपीट की और एकेडमी से निष्‍कासित कर दिया। नरेन्‍द्र ने एकेडमी से बाहर निकलते ही जहर पी लिया। बुधवार को इला के दौरान नरेन्‍द्र की पीबीएम अस्‍पताल में मौत हो गई।  बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में सुरेन्‍द्र धारणिया, अनिल धारणिया, सुभाष गोदारा, मनोज चारण व एकेडमी के अन्‍य स्‍टाफ के मामला आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular