








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में चल रहे जुए के ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है। बीते तीन दिनों में ऐसे तीन ठिकानों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इसी क्रम में शुक्रवार को नयाशहर थाना पुलिस ने जस्सूसर गेट रोड के पास प्रताप बस्ती में एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 14 कैसिनो मशीनें बरामद कर 6 जनों को दबोच लिया।
नयाशहर थानाप्रभारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि डीएसटी के साथ नयाशहर थाने के एसआई रणवीर सिंह ने मय टीम मौके पर दबिश दी। इस दौरान कैसिनों के अलावा 25 हजार 700 रुपए भी बरामद किए। कार्रवाई में रामपुरा बस्ती गली नंबर 20 निवासी विकास बिश्नोई, पुरानी लाइन गंगाशहर निवासी कुदरत अली, बडा बाजार मावा पटटी निवासी मुमताज अली, अकबर अली, जस्सूसर गेट मालियों का मोहल्ला निवासी सांवरलाल गहलोत, पूगल फांटा निवासी बजरंग कुम्हार को पकड़ लिया गया।





