








बीकानेर Abhayindia.com राज्य बैडमिन्टन संघ के तत्वावधान में जिला बैडमिन्टन संघ बीकानेर की ओर से राज्य स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में 2 से 7 अगस्त तक आयोजित होगी। आयोजन की तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है।
जिला बैडमिन्टन संघ के आयोजन सचिव नारायण दास पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता की लगभग सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में 2 व 3 अगस्त को क्वालिफाईंग के लगभग 275 मुकाबले आयोजित होंगे। उसके आधार पर 60 खिलाड़ी मैन ड्रा में जायेंगे। प्रतियोगिताओं के मैन ड्रा के मुकाबले 4 अगस्त को प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होंगे। प्रतियोगिता के लिये निर्णायक मण्डल सी.पी. शर्मा, त्रिलोक शुक्ला, विनीत शर्मा दोपहर तक बीकानेर पहुंच गए, जिन्होंने तकनीकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राज्य संघ के सचिव के.के. शर्मा हनुमानगढ़ से सीधे सोमवार शाम बीकानेर पहुंचे। इस प्रतियोगिता के आधार पर राज्य बैडमिन्टन टीम का चयन किया जायेगा, जो श्रीगनर में आयोजित अन्तर राज्यीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता में भाग लेगी।





