








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अल्ताफ भुट्टो व सीताराम कस्वां को गिरफ्तार कर लिया है। अल्ताफ ने पिछले दिनों सलमान भुट्टो के साथ फायरिंग की थी और इसके बाद से फरार था। अल्ताफ की पांच पुलिस थानों को तलाश थी।
बीकानेर के पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम डीएसटी, बीछवाल थाना, सदर थाना, गजनेर, नापासर, सेरूणा पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई तीन-तीन मुकदमों में फरार आरोपी अल्ताफ भुट्टो व सीताराम कस्वां को पुलिस टीमों ने अलग अलग जगह से पकड़ा। हार्डकोर सलमान भुट्टो व अल्ताफ भुट्टो में आपसी रंजिश के चलते 19 मई को फायरिंग की घटना हुई थी। अब हनुमानगढ़ से डीएसटी की टीम ने अल्ताफ को दबोच लिया है। वहीं उसके साथी सीताराम को नापासर से गिरफ्तार किया गया। अल्ताफ के बारे में जानकारी लेने में साइबर टीम की भूमिका रही। हेड कांस्टेबल दीपक यादव और वासुदेव के दम पर पुलिस ने धरपकड़ की।





