








बीकानेर Abhayindia.com सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी किए गए कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परिणामों में श्री जैन पब्लिक स्कूल के होनहारों ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल का 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।
कक्षा 12वीं के वाणिज्य संकाय में रुचि बैद ने 98% अंक प्राप्त किए। वहींं, विज्ञान संकाय में भव्य सोनी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं के छात्र साकेत बाहेती एवं पार्थ खत्री दोनों ने विद्यालय में 98.2 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के कक्षा 12वीं के 27 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहींं, कक्षा दसवीं के 25 छात्रों ने भी 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर जैन पाठशाला के अध्यक्ष विजय कुमार कोचर, मंत्री चार्टर्ड अकाउंटेंट मानक चंद कोचर, प्रधानाचार्य सीमा जैन एवं शाला प्रबंधक विश्वजीत ने जैन पब्लिक स्कूल की टीम के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।





