बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर रेलवे क्लब कार्यकारिणी के चुनाव गुरूवार को सम्पन्न हुए। रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी के चारों प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। कमेटी के चारों प्रत्याशियों ने मान्यता प्राप्त संगठनों के प्रत्याशियों को करारी मात दी। रेलवे क्लब कार्यकारिणी में अवैतनिक सचिव पद पर राजेन्द्रसिंह शेखावत दोबारा निर्वाचित हुए। ये चुनाव 18 जुलाई को सम्पन्न हुए थे।
चुनाव में सचिव पद के लिए शेखावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी यूपीआरएमएस के प्रभाकर गहलोत को (263-169) 94 मतों के अन्तर से हराया। उपाध्यक्ष पद के लिए रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी की ओर से प्रत्याशी कमालुद्दीन ने धर्मेन्द्रसिंह को (242-147) 95 मतों से पराजित किया। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर कमेटी की ओर से प्रत्याशी शिवरतन मीणा ने अपने प्रतिद्वन्द्वी जाकिर हुसैन को (258-217) 41 वोटों से हराया। क्लब कार्यकारिणी के सहायक सचिव पर कमेटी के प्रत्याशी बिरेन्द्रसिंह सांखला ने दिनेश मील को (257-150) 107 मतों के अन्तर से पराजित किया।
सचिव शेखावत ने बताया कि पिछले चुनाव में उनके गुट के दो प्रत्याशियों को ही जीत मिली थी। उनके समूह के एजेंडे के अनुसार रेलवे क्लब के विकास के लिए कई कार्य किए गए। वहीं सामाजिक सरोकार निभाने के लिए रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी ने कोरोनाकाल के दौरान मास्क व सेनेटाइजर निशुल्क वितरण किए। बेजुबान प्राणियों की सेवा कमेटी के कार्यकर्ताओं ने लगातार की। लोगों को महामारी से बचने के लिए जागरूक किया। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में रेलवे कर्मियों के बालकों के लिए निशुल्क भोजन, ठहरने आदि की व्यवस्था के लिए कमेटी ने बेहतरीन कार्य किए। जिसकी प्रशंसा मण्डल रेल प्रबंधक, महाप्रबंधक और रेलवे बोर्ड ने भी की। यही वजह रही है कि इस बार के चुनाव में कमेटी के चारों प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है।