








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून का दौर धीमा जरूर हुआ है, लेकिन जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, बीकानेर और हनुमानगढ़ जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, इसी तरह शुक्रवार को अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, बीकानेर, जोधपुर, नागौर व पाली जिले में तेज बारिश होने की संभावना है। इधर, बीते चौबीस घंटे में कोटा, दौसा, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, चूरू, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर और माउंटआबू में बारिश दर्ज की गई है। वहीं, अच्छी बारिश के चलते बीते 24 घंटे में जयपुर समेत अन्य जिलों की पेयजल की आपूर्ति वाले बीसलपुर बांध में जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई। फिलहाल बनास में पानी की आवक का इंतजार किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में बांध में पांच सेंटीमीटर हुई पानी की आवक दर्ज की गई। गुरुवार सुबह का जलस्तर 309.20 आरएल मीटर दर्ज किया गया।





