








जयपुर Abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा टीम ने बारां जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तेल फैक्ट्री चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामदयाल मधुकर को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मामले के अनुसार, बारां शहर निवासी परिवादी ने 6 जुलाई को एसीबी कोटा को शिकायत दी थी कि तेल फैक्ट्री चौकी इंचार्ज रामदयाल उनके पोते को छेड़छाड़ और रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर दस लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर परिवादी द्वारा असमर्थता जताने 4 चार लाख देने की बात स्वीकारी गई। लेकिन, परिवादी के पास इतने रुपये ना होने पर अंत में सौदा डेढ़ लाख रुपए में तय हुआ। यहां परिवादी ने 6 जुलाई को ही सब इंस्पेक्टर रामदयाल को रिश्वत के पचास हजार रुपए दे दिए। उसके बाद परिवादी शुक्रवार को एसआई रामदयाल को बाकी के एक लाख रुपए दे रहा था। इसी दौरान एसीबी कोटा एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निर्देश पर बारां आई एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर रामदयाल मधुकर को एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।





