








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में मानसून भले ही प्रवेश में देर कर रहा हो लेकिन प्री-मानसून ने अधिकांश इलाकों को तर बतर कर दिया है। इस बीच, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा। इसके बाद हालांकि मौसम शुष्क हो जाएगा। विभाग के अनुसार, मंगलवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू व हनुमानगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर व नागौर में भी बारिश होने की संभावना है।
इधर, प्रदेश में सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। अजमेर में 22, चित्तौड़गढ़ में 10, बीकानेर व भीलवाड़ा में 9, जयपुर में 2.2, सीकर में 2, बूंदी में 1, कोटा में 0.4 मिमी बारिश हुई।





