Wednesday, February 26, 2025
Hometrendingईडी को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम ने बोला...

ईडी को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम ने बोला जवाबी हमला, कहा- भ्रष्‍टाचार के समर्थन में सड़कों पर उतर गए नेता…

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को दिए नोटिस पर सियासी पारा आसमान छू रहा है। कांग्रेस ने आज जहां देश भर में इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, भाजपा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है।

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। भ्रष्‍टाचार के समर्थन में सड़कों पर उतरे हैं। और जब कोई जांच एजेंसी उन्हें मामले में पक्ष रखने को बुलाती हैं तो वे अपने नेताओं को बुलाकर प्रदर्शन करते हैं और एजेंसियों पर दबाव डालते हैं।

केन्‍द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि ईडी ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए ही तो बुलाया हैं। एजेंसी तो अपना काम करती हैं और केन्द्र सरकार का इसमें कोई रोल नहीं है। हम इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस तरह से काम कर रही हैं ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं हैं। जनता भी कांग्रेस का चरित्र जान गई है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राबर्ट वाड्रा से भी पहले पूछताछ की गई हैं और वे जमानत पर है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular