बीकानेर Abhayindia.com विश्वविद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र बीकानेर की ओर से स्टूडेन्ट सॉल्यूशन क्लासेज में कैरियर प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्धघाटन यूईबी में कलाकार के पद पर कार्यरत नगेन्द्र नारायण किराड़ू, अल्फा मेंटर्स के डायरेक्टर आशीष बिस्सा, भौतिकी के व्याख्याता ब्रजेश शर्मा तथा निदेशक आनंद पुरोहित ने किया।
इस अवसर पर नगेन्द्र किराडू ने प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों को कैरियर गाइडेंस से लाभान्वित किया। डायरेक्टर आशीष बिस्सा ने कहा कि प्रदर्शनी आज के समय विद्यार्थियों के लिए लाभदायक है। व्याख्याता ब्रजेश शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की। निदेशक आनंद पुरोहित ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पीयूष जांगिड़, गिरिराज किराड़ू, लोकेश व्यास उपस्थित रहे।