









बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले में पानी, बिजली सहित अन्य जन समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने एक बार फिर अपनी बाहें चढ़ा ली है। भाटी आज यहां जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए है। उनके साथ बड़ी संख्या में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समर्थक भी डटे हुए हैं।
अनशन स्थल पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री भाटी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा कि जनसमस्याओं को लेकर मैंने पहले भी कई बार अनशन किया है। मैं मरने से नहीं डरता। आमजन का दर्द मुझसे देखा नहीं जाता। सत्तासीन कांग्रेस के मंत्रियों और भाजपा के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि जनता पानी, बिजली को लेकर त्रस्त। पशुपालकों के लिए पशुओं के लिए चारे व पानी का प्रबंध करना मुश्किल हो गया है। इस विकट दौर में भी सरकार के अधिकारी सोए हुए हैं। वहीं, भाजपा के नेता मुकदमों से डरकर घर में बैठ गए है।





