अभय इंडिया डेस्क.
जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए एक अस्पताल के बाहर मंगलवार को हमला बोल दिया। हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लश्कर के पाकिस्तानी आतंकवादी नवीद जट्ट को साल 2014 में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से गिरफ्तार किया गया था, वो हमलावरों के साथ बच कर भागने में सफल हो गया।
पुलिस के मुताबिक एक पुलिसकर्मी की कार्बाइन राइफल भी लापता है। हमले के बाद पुलिस ने समूचे क्षेत्र को घेर लिया गया है और आतंकवादियों को पकडऩे के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।
गोलीबारी करके अपने साथी को छुड़ा ले गए आतंकी
- Advertisment -