








जयपुर/अलवर Abhayindia.com प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही अभी दूर हो, लेकिन मुख्य विपक्षी दल बीजेपी अलर्ट मोड पर है। बीजेपी ने आज राजस्थान के पूर्वी सिंहद्वार अलवर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन हुंकार रैली के जरिए चुनावी बिगुल बजा दिया है। बताया जा रहा है कि इसके साथ ही बीजेपी अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी जन हुंकार रैलियां आयोजित करेगी।
अलवर शहर के कंपनी बाग में आयोजित हो रही सभा में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता पहुंचे हैं। हुंकार रैली में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी, सांसद बालकनाथ, अलवर शहर के विधायक संजय शर्मा, विधायक मंजीत चौधरी सहित अन्य नेता पहुंचे हैं। इसके बाद सभा हुई जिसमें भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। भ्रष्टाचार चरम पर है। युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा। बिजली–पानी की समस्या है। भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री गहलोत का इस्तीफा भी मांगा।





