बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) वरिष्ठ नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने यहां मेडिकल कॉलेज मैदान में हुंकार रैली को संबोधित करते हुए कहा कि किरोड़ी के बुजुर्ग और हनुमान के युवा मिलकर आने वाले समय में प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगा।
खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के आह्वान पर हुई हुंकार रैली में डॉ. मीणा ने भाजपा और कांग्रेस पर आरोपों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान भूख और कर्ज से मर रहा है, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही। बेरोजगारों के लिए नौकरी की कोई चिंता नहीं कर रहा। न तो वसुंधरा को इसकी चिंता है और न ही अशोक गहलोत। युवाओं को नौकरी यदि कोई देगा तो वो किरोड़ी और बेनीवाल ही देगा। डॉ. मीणा ने कहा कि मैं पूर्व से आता हूं और हनुमान पश्चिम क्षेत्र से। पूर्व और पश्चिम दोनों मिल गए तो सत्ता का सूरज जरूर निकलेगा। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजे ने मुझे और बेनीवाल दोनों को एक समय पार्टी से बाहर निकाल दिया था, इसका हश्र यह हुआ कि भाजपा खुद सत्ता से बाहर हो गई थी।
डॉ. मीणा गरजे- ‘मेरे बुजुर्ग और हनुमान के युवा’ संभालेंगे सत्ता
- Advertisment -