Monday, April 21, 2025
Hometrendingबिना दहेज शादी कराई, उदासर के मगन ने पेश की ये मिसाल...

बिना दहेज शादी कराई, उदासर के मगन ने पेश की ये मिसाल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के निकटवर्ती उदासर निवासी मगन लाल सुथार ने बेटे खेमचंद सुथार (बबलू) की शादी बिना दहेज कर मिसाल पेश की है। उन्‍होंने दुल्‍हन पक्ष से सिर्फ एक रुपया और नारियल लेकर शादी की सभी रस्‍में कर समाज में अनुकरणीय संदेश दे दिया है। लदरेचा परिवार के इस प्रयास की खूब सराहना हो रही है।

आपको बता दें कि मगन लाल सुथार के बेटे खेमचंद (बबलू) की शादी 10 अप्रेल 2022 को देशनोक निवासी कोमल पुत्री ओमप्रकाश सुथार के साथ हुई है। दूल्‍हे के पिता मगनलाल ने बताया कि उन्‍होंने दुल्‍हन के परिवार को शादी में हर चीज के लिए साफ मना कर दिया। उनके इस निर्णय से पूरा परिवार खुश है। नवदंपत्ति को बधाइयां देने के लिए परिवार और प्रियजनों का तांता लगा हुआ है।

बीकानेर में साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए पुलिस की अनोखी पहल, आज स्‍टेटस पर इस संदेश की है धूम…

अशोक गहलोत ने लगाया संगीन आरोप- राजस्‍थान में बीजेपी आग लगा रही है, करौली से कर दी शुरूआत…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular