Tuesday, March 18, 2025
Hometrendingभीखाराम चांदमल के नए प्रतिष्ठान का शुभारम्भ

भीखाराम चांदमल के नए प्रतिष्ठान का शुभारम्भ

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीते दो सौ वर्षों से बीकानेर सहित देश और विदेश में अपनी नमकीन और मिठाइयों को लेकर उपभोक्ताओं में अटूट विश्वास रखने वाले भीखाराम चांदमल के श्रीगंगानगर रोड पर पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल के सामने स्थित नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ आज नव संवत्सर प्रतिपदा के अवसर पर विधि विधान से हुआ। नए प्रतिष्ठान के शुभारम्भ अवसर पर शहर के अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

प्रतिष्ठान के संचालक नवरत्न अग्रवाल ने बताया कि इनके यहाँ पर सभी तरह की बंगाली मिठाइयां, छेने की सभी तरह की मिठाइयां, काजू, बादाम, पिस्ता, ड्राई फ्रूट से निर्मित अनेक तरह की मिठाइयां और सभी तरह के भुजिया, पापड़ व नमकीन की विभिन्न वैरायटिया ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा फ़ास्ट फ़ूड के सभी तरह की वैराइटी जैसे छोला भटूरा, गोलगप्पा, दही बड़ा, दही पापड़ी, राज कचौरी, दही टिक्की, देशी घी का समोसा, कचौरी, पनीर कोफ्ता, खम्मन, ढोकला, खांडवी, मिर्ची बड़ा, ब्रेड पकोड़ा, इडली आदि स्वादिष्ठ व्यंजन उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा स्पेशल केशर कुल्फी की वैराइटी भी ग्राहकों के लिए तैयार की गई है।

राजस्‍थान : खुलने वाला है तबादलों का पिटारा, इन अफसरों का लगेगा नंबर, विधायकों-मंत्रियों की चलेगी…

बिजली संबंधी शिकायतों के लिए बीकेईएसएल ने जारी किए नम्बर

राजस्‍थान : मकान बनाने वालों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब इस साइज के भूखंडधारकों को फ्रंट सैटबेक नहीं…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular