










बीकानेर Abhayindia.com होली के हुड़दंग पर राजस्थानी गीतकार शंकरसिंह राजपुरोहित का नया गीत ‘मस्ती फागण री’ RDC Rajasthani चैनल से जारी किया गया है।
राजपुरोहित ने अपने इस राजस्थानी गीत में ‘काकोसा’ (चाचाजी) से अर्ज की है कि होली के दो दिनों तक आप ‘टाबरियों’ (बच्चों) को कुछ भी मत कहें और आप भी काकीसा (चाचीजी) के साथ होली का आनंद लें। गीत में सोनल राईका और अनिल पंवार ने अभिनय किया है।





