Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingसरकारी स्कूलों में 7 मार्च को स्टूडेंट्स मूवी देखेंगे, 12 हजार से...

सरकारी स्कूलों में 7 मार्च को स्टूडेंट्स मूवी देखेंगे, 12 हजार से ज्‍यादा स्‍कूलों में पैडमैन दिखाने की तैयारी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 7 मार्च को स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ मूवी भी देख सकेंगे। महिला दिवस के मौके पर महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पैडमैन मूवी दिखाने का आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के 12 हजार से ज्यादा स्कूलों में पैडमैन मूवी दिखाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि करीब 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को फ्री में मूवी दिखाने का लक्ष्य रखा गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त रश्मि गुप्ता के अनुसार, पैडमैन मूवी सेनेटरी नैपकिन के महत्व पर आधारित है। ऐसे में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट को जागरूक करने के लिए महिला दिवस के मौके पर फ्री में मूवी दिखाने का फैसला किया गया है। ताकि सेनेटरी नैपकिन के फायदों को घरघर तक पहुंचाया जा सके। वहीं, महिला बाल विकास के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने भी प्रदेश के ब्लॉक और पंचायत स्तर पर स्कूलों में मूवी दिखाने की तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके तहत प्रोजेक्टर लगाकर स्कूलों में पैडमैन मूवी दिखाई जाएगी।

राजस्थान की स्कूल स्टूडेंट के साथ प्रदेश के सभी जिलों में 6 मार्च को पैडमैन मूवी दिखाने का फैसला किया गया है। जहां महिलाएं दिन भर निशुल्क पैडमैन मूवी देख सकेंगी। इसके लिए जयपुर में राज मंदिर सिनेमा हॉल के साथ ही प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक सिनेमा हॉल को बुक किया गया है। वहीं, महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को राजस्थान रोडवेज की वोल्वो बसों को छोड़ सभी बसों में महिलाएं फ्री में सफर भी कर सकेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular