Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingबीकानेर में धोखाधड़ी से रुपए हड़पने के दो मामले दर्ज, फर्जी लैटरपेड...

बीकानेर में धोखाधड़ी से रुपए हड़पने के दो मामले दर्ज, फर्जी लैटरपेड से…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में धोखाधड़ी से रुपए हड़पने के विभिन्‍न मामले सामने आए हैं। इस आशय के दो मामले कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज हुए हैं। पहले मामला कोचरों के चौक निवासी गौतम कोचर पुत्र निरंजन सिंह कोचर ने कोचरों के चौक निवासी प्रवीण डागा के खिलाफ दर्ज कराया है।

परिवादी ने प्रवीण डागा, विजय कुमार, नवीन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि आरोपितों को दो लाख रुपए की राशि ब्याज के हवाले पर दी गई थी लेकिन न तो ब्याज राशि दी गई और न ही मूल रकम वापस लौटाई गई। परिवादी ने आरोप लगाया है कि ने आरोपितों ने यह राशि फर्म में जमा नहीं करवा कर गबन कर लिया और फर्म का फर्जी लैटरपेड बना कर उसे दे दिया। परिवादी बताया कि पिछले काफी समय से टालमटोल कर रहा है तथा राशि वापस न देकर फर्जी फर्म बताकर गुमराह कर रहा है। एएसआई भानीराम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला आईपीसी की धारा 420 406 के तहत मामला दर्ज करवाया है। वहीं, दूसरा मामला परिवादी भगवानदास अग्रवाल पुत्र झंवरलाल निवासी गुर्जरों का मोहल्ला ने भीनमाल जालोर निवासी अनिल कुमार के खिलाफ दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने पापड़ों के हिसाब में बकाया रहे 30270 रुपए की धोखाधड़ी की है तथा राशि भी वापस नहीं दे रहा है। हैड कांस्टेबल सम्पतसिंह ने प्रकरण की जांच करते हुए आरोपी के खिलाफ 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular