Monday, April 21, 2025
Hometrendingरेलवे : बीकानेर मंडल की आठ जोड़ी ट्रेनों में मासिक टिकट की...

रेलवे : बीकानेर मंडल की आठ जोड़ी ट्रेनों में मासिक टिकट की सुविधा शुरू…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे के बीकानेर मंडल पर दैनिक यात्रियों को मासिक टिकट की सुविधाएं मिलेगी। रेलवे ने यह मासिक सीजन टिकट की सुविधा शुरू कर रहा है।

वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार ट्रेन संख्या 04753/04754, बठिण्डा-श्रीगंगानगर- बठिण्डा, ट्रेन 04755/04756, श्रीगंगानगर-भटिंडा-श्रीगंगानगर, ट्रेन संख्या 04768/04769, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर, ट्रेन संख्या 04775/04776, सादुलपुर-हनुमानगढ़-सादुलपुर, ट्रेन संख्या 04847/04848, रतनगढ़-सरदारशहर-रतनगढ़,

ट्रेन संख्या 04849/04850, रतनगढ़-चुरू-रतनगढ़, ट्रेन संख्या 04867/04868, रतनगढ़-सरदारशहर-रतनगढ़, ट्रेन संख्या 04858/04857, चूरू-सीकर-चूरू ट्रेन में मासिक सीजन टिकट की सुविधा शुरू की गई है। गौरतलब है कि इन आठ जोड़ी ट्रेनों के सहित उत्तर पश्चिमी रेलवे पर ७० जोड़ी(१४०) ट्रेनों में यह सुविधा शुरू की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular