







बीकानेरabhayindia.com राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन, शहीद दिवस सहित कार्यक्रमों के आयोजन की निरंतरता में अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर अहिंसा प्रकोष्ठ गठित किया गया है।
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित इस प्रकोष्ठ में विभिन्न विभागों के 22 सदस्य होंगे। साथ ही महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित जिला स्तरीय समिति के संयोजक संजय आचार्य और सह संयोजक जाकिर हुसैन को भी इस समिति के मनोनीत गैर सरकारी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।



