







जयपुर Abhayindia.com रीट परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश में सियासी बयानों का दौर तेज हो रहा है। राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग पर हमले कर रहे हैं। इनके जवाब में डॉ. सुभाष गर्ग ने पलटवार करते हुए कहा कि राजनीतिक विरोधी उनकी छवि बिगाडऩे की कोशिश कर रहे हैं इसलिए जांच टीम को अपना काम करने दिया जाना चाहिए, कुछ ही समय में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि फिलहाल एसओजी इस मामले की जांच कर रही है। पेपर लीक से जुड़ी गैंग के संपर्क सूत्रों को खंगाला जा रहा है। अभी इसमें उनके किस–किस राजनेताओं से संबंध है यह तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेपर लीक और गिरोह को खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं, जो लोग सीबीआई जांच की मांग की बात कह रहे हैं पहले वह बताएं कि क्या सीबीआई और ईडी दबाव मुक्त काम करते हैं। सीबीआई राजनीतिक दबाव में काम कर रही है, लेकिन एसओजी ने बेहतरीन कार्य किया है और तह तक पहुंच कर इस पेपर लीक में लिप्त हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसमें कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों ना हो कोई भी नहीं बचेगा।
गर्ग ने कहा कि एसओजी की जांच में यह सामने आ जाएगा कि पेपर लीक करने वाली गैंग गिरोह से कई बड़े राजनीतिक लोगों के तार जुड़े हुए हैं।



