








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते शहरी क्षेत्रों में बंद स्कूल अब दोबारा कब खुलेंगे, इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। राज्य में कोरोना के बढ़ते खतरे और तीसरी लहर के चलते जारी गाइडलाइन के अनुसार, 30 जनवरी तक शहरी क्षेत्रों के स्कूलों को बंद किया गया है। लेकिन, कोरोना के घटते–बढते मामलों को देखते हुए 30 जनवरी के बाद स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा है कि इस बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है। कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होने पर ही स्कूल खोलने में कोई ठोस फैसला लेने पर विभाग विचार करेगा। ग्रामीण इलाकों में यदि महामारी का संक्रमण फैलता है तो वहां भी स्कूल बंद किए जा सकते हैं। इस संबंध में दिशा–निर्देश दिए जा चुके हैं। डॉ. कल्ला का कहना है कि स्कूल खोलने के संबंध में मुख्यमंत्री के दिशा–निर्देशों के बाद ही विभाग फैसला लेगा।
इधर, निजी स्कूल संचालक स्कूलों को 30 जनवरी के बाद खोलने करने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अभिभावक इसे स्वीकार करने के पक्ष में दिखाई नहीं दे रहे हैं. दोनों के अपने–अपने तर्क हैं। अभिभावक ऑनलाइन पढाई को ही जारी रखना चाहते हैं। वहीं, स्कूल संचालकों की मानें तो अब ऑनलाइन स्टडी से विद्यार्थियों को काफी नुकसान हो रहा है। इसके चलते जरूरी है कि ऑफलाइन पढ़ाई शुरू की जानी चाहिए।





