








बीकानेर abhayindia.com युवाओं में देश भक्ति का जज्बा पैदा के उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल एक नई पहल करने जा रहा है।
इसकी कवायद शुरू हो गई है, राठौड़ ने बताया कि बाघा या अटारी बॉर्डर पर होने वाली परेड सेरेमनी में सामने पाक रेंजर रहते हैं, लेकिन खाजूवाला में केवल भारतीय सीमा सुरक्षा बल के रेंजर ही रहेंगे। डीआईजी ने बताया कि खाजूवाला के शहरी क्षेत्र में परेड स्थल विकसित किया जाएगा। ताकि हर आम आसानी से पहुंच सके। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में इसे सप्ताह में प्रत्येक रविवार को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांचू पोस्ट की दूरी थोड़ी ज्यादा है, ऐसे में खाजूवाला उपयुक्त है। जहां पर लोग सीमा का भ्रमण करने के बाद शाम को इस बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देख सकेंगे।
सुरक्षा अहम रहेगी…
डीआईजी ने बताया कि बेशक बॉर्डर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह शुरू किया जाएगा। लेकिन इसमें केवल देशी पर्यटक ही शामिल हो सकेंगे, यहां विदेशी नहीं होंगे। राठौड़ के अनुसार सुरक्षा अहम हैं, ऐसे में परेड देखने के लिए आने वाले लोगों की पूरी तरह से जांच-पड़ताल की जाएगी। इसके बाद उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। डीआईजी के अनुसार इसे अगले माह फरवरी में शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।
By-Ramesh Bissa





