







बीकानेरabhayindia.com कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करना दुकानदारो पर भारी पड़ा। प्रशासन ने ऐसे चार दुकानों की विरुद्ध जुर्माना लगाया है।
तहसीलदार अनिरुद्ध पांडे ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार गठित जॉइंट एनफोर्समेंट टीम ने गुरुवार को जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में सघन दौरा किया।
इस दौरान मूर्ति सर्किल स्थित जोधपुर नमकीन, जेएनवी स्थित फूड क्राफ्ट, पवनपुरी स्थित राम प्रोविजन स्टोर और माजीसा स्वीट्स में मौजूद लोगों के मास्क नहीं लगाने,आवश्यक दूरी नहीं रखने सहित प्रोटोकॉल के विभिन्न प्रावधानों की अवहेलना पाई जाने पर चारों प्रतिष्ठानों के विरुद्ध पांच-पांच सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।



