







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो चोरों को दबोच लिया है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी करने वाले हुकमाराम विश्रोई, कमलेश विश्रोई को दबोचा लिया है। पुलिस ने चोरों से एक बाइक भी बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि ये चोर वारदात को अंजाम देने के लिए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गाडिय़ों की रैकी करते और सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए मुंह को कपड़ों से ढ़क लेते थे। इसके बाद आरोपी मास्टर चाबी की मदद से गाड़ी चोरी कर ले जाते। पुलिस आरोपियेां से पूछताछ कर रही है। जिनसे आने वाले दिनों में कई वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है। आपको बता दें कि 8 जनवरी को परिवादी संजय पुरोहित ने मुकदमा दर्ज कराया कि 3 जनवरी को उसके कोठारी के आगे बाइक को खड़ा किया और अंदर किसी काम से गया। जब वापस आया तो देखा कि गाड़ी नहीं है। आपको बता दें कि कोठारी अस्पताल के आगे वाहन चोरी आम बात हो गई है। यहां से आए दिन वाहन चोरी हो रहे हैं। अस्पताल के एक छोर पर कैमरे नहीं होने से कई वारदातों का तो सुराग भी नहीं लग सका है। हालांकि, अस्पताल के सामने पार्किंग की व्यवस्था है, लेकिन कई लोग जल्दबाजी में वाहन को बाहर सड़क की ओर ही खड़ा कर देते हैं।
पूर्व मंत्री भाटी ने एक बार फिर चढ़ाई बांहें, अबकी बार दी धरने के अलावा भूख हड़ताल की चेतावनी…
तलवारबाजी-फायरिंग के मामले में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार, दुकान को किया…
राजस्थान : 8 दिन में 8 गुना बढ़ गए कोरोना के एक्टिव केस, सबसे ज्यादा जयपुर में, बीकानेर में…



