








बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को दो शैक्षणिक संस्थाओं (सिंथेसिस इंस्टीटयूट और सोफिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल में) 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन कैम्प की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाओं में शीघ्र ही शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए। संबंधित संस्था प्रबंधन इस पर विशेष ध्यान दें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र विद्यार्थी इससे वंचित नहीं रहे।

उन्होंने इन संस्थाओं में मौजूद विद्यार्थियों से बातचीत भी की और कहा कि वैक्सीनेशन से घबराए नहीं। विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के मद्देनजर वेक्सीनेशन बेहद मजबूत सुरक्षा चक्र है। जिला कलक्टर ने सोफिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल और सिंथेसिस में टीकाकरण का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा, नीलम प्रताप सिंह और डॉ. निधि पूनिया सहित दोनों संस्थानों के प्रतिनिधि भी साथ रहे। सिंथेसिस इंस्टीटयूट के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि संस्थान में कोरोना के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की सहायता से वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में 15-18 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों को शत–प्रतिशत वैक्सीनेशन के संकल्प के साथ दो दिवसीय कैम्प के प्रथम दिन संस्थान के 300 विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। डॉ. गोस्वामी ने बताया कि जो विधार्थी वैक्सीन से वंचित रह गए उन्हें सोमवार को वैक्सीन लगाई जायेगी।





