







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने शुक्रवार से 11 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई जिलों में मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि (Hailstorm) होने के आसार भी जताए हैं।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा और भरतपुर जिले में ओलावृष्टि तथा बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में भी मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
वहीं, प्रदेश के 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, राजसमंद, जोधपुर, पाली और जैसलमेर में भी मौसम बदलने के आसार हैं। आपको बता दें कि प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गत दो दिन से बारिश का दौर चल रहा है। जयपुर, बीकानेर, सीकर, करौली और श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। बीकानेर में गत 32 वर्षों में बुधवार को जनवरी के महीने में 20 एमएम बारिश दर्ज की गई है।



