








बीकानेर abhayindia.com एक दिन पहले बीकानेर शहर दहशत के साए में था, और हर किसी को लग रहा था कि कब क्या हो जाएगा लेकिन आज माहौल बदला हुआ था।
शहर में सोहार्द्र और सद्भावना कायम रखने के लिए शहर के प्रमुख संगठन, धार्मिक संस्थाएं और सद्भावी लोग जुटे हुए थे। इसी कड़ी में रामपुरा बस्ती विकास समिति की ओर से अनूठा आयोजन किया गया। समिति ने सर्वधर्म के नागरिकों के साथ मिलकर बुधवार को नववर्ष स्नेह मिलन समारोह रखा गया। इसके लिए हिन्दू-मुस्लिम समेत समस्त धर्म के प्रबुद्ध नागरिकों को आमंत्रित किया गया। नववर्ष स्नेह मिलन समारोह के संयोजक सतपाल अरोड़ा ने बताया कि रामपुरा बस्ती में लालगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें स्नेह भोज की प्रथम दो थाली मंदिर और मस्जिद में भेजी गई। इस मौके पर लोगों ने ‘अल्लाह हो अकबर…’हर-हर महादेव… के एक साथ नारे लगाए। मंदिर-मस्जिद पर थाली पहुंचाने के बाद लोगों ने पकौडों का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर मकसूद अहमद ने कहा कि बीकानेर की संस्कृति चट्टान की तरह मजबूत है, इसे कोई हिला भी नहीं सकता। अरोड़ा ने बताया कि आज के इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में बीकानेर की गंगा-जमना संस्कृति को कायम रखना। कार्यक्रम में मौलाना मोहम्मद अशरफी, पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।





