








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर संभाग में आज सुबह से बारिश का दौर चल रहा है। इससे हर जगह पानी ही पानी भर गया। बात करें बीकानेर कृषि मंडी की तो यहां किसानों के सामने बारिश के कारण बहुत बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गई है। मंडी में अभी मूंगफली की आवक है और मौसम विभाग की चेतावनी के बाबजूद यहां मंडी प्रशासन ने कोई तैयारियां नही की। इसके चलते किसानों की कई क्विंटल मूंगफली बरसात के पानी के साथ मंडी में बहती नजर आई। तैरती मूंगफली को देख किसान तो सिर पकड़ कर बैठ गए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने अशोक गहलोत को ट्वीट कर सवाल खड़ा किया है कि इस बदइंतज़ामी का ज़िम्मेदार कौन है? आप किसान की फसल पर मंडी शुल्क लेते हो ओर प्रशासन की चेतावनी के बाद भी किसानों की मेहनत पानी में बह रही है।
भाजपा सोशल मीडिया के संभाग प्रभारी कौजुराम सारस्वत ने बताया है कि मंडी परिसर में टीन शेड बने हुए हैं, लेकिन किसानों को वहां जगह नहीं है। हर बार बारिश में किसानों की फसल बह जाती है। इस बार तो मौसम विभाग के अलर्ट के बाद भी मंडी प्रशासन ने माकूल प्रबंध नहीं किए।





