Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर : कर्मचारियों की समस्याओं का हो निस्तारण, शिक्षक संगठन ने मंत्री...

बीकानेर : कर्मचारियों की समस्याओं का हो निस्तारण, शिक्षक संगठन ने मंत्री को भेजा पत्र.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने मंत्रालयिक कर्मचारी संवर्ग की समस्याओं के निस्तारण की बात उठाई है। संगठन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने इस संबंध में एक पत्र शिक्षा मंत्री डॉ.बीड़ी कल्ला को लिखा है। इसके तहत बताया गया है कि प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों के मंत्रालयिक संवर्ग की कई समस्याएं है।

इसमें समसा का कार्यालय पूर्ण रूप से शिक्षा मुख्यालय बीकानेर में स्थानान्तरित कर शिक्षा मुख्यालय को मजबूती प्रदान करने, निदेशालय से समस्त राज्य स्तरीय, विभाग स्तरीय, जिला स्तरीय, एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों से शैक्षिक संवर्ग के स्टाफ यथा अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता (स्कूल शिक्षा), कोच एवं समकक्ष पदों को समाप्त किया जाए और इन पदों पर कार्यरत शैक्षिक स्टाफ को अन्यत्र पद सहित स्थानान्तरित किया जाए।

प्रतिनियुक्तियां हो समाप्त…

संगठन के पदाधिकारियों ने अवगत कराया है कि कार्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत शैक्षिक स्टाफ की प्रतिनियुक्तियां भी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर उन्हें मूल पद पर भेजा जाए, पीईईओ कार्यालयों में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारियों को अतिरिक्त पद आवंटन किया जाए। ताकि कार्य सुचारू रूप से हो सके। प्रारम्भिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना बीकानेर में कर विधिवत कार्य प्रारम्भ किया जाए।

प्रारम्भिक शिक्षा से सम्बन्धित समस्त रिकॉर्ड चूरू से बीकानेर संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा बीकानेर संभाग कार्यालयों में स्थानान्तरित करवाया जाए। मंत्रालयिक संवर्ग के संस्थापन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ सहायक तथा निजी सचिव, अतिरिक्त निजी सचिव, एवं निजी सहायक के पद की डीपीसी अविलम्ब करवाई जाए। शिक्षा विभा- में कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारियों की सीधी भर्ती के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की कार्यवाही की जाए।

्. राज्य स्तरीय पुरस्कृत मंत्रालयिक एवं सहायक कर्मचारियों को शिक्षकों की भांति ही रोडवेज में ५0 प्रतिशत किराए में छूट एवं अन्य परिलाभ दिए जाने की कार्यवाही कराए। राजकीय अंग्रेजी विद्यालयों में दो कनिष्ठ सहायक एवं एक वरिष्ठ सहायक, एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं एक अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद अतिरिक्त सृजित किये जाए। उच्च प्राथमिक से माध्यमिक एवं माध्यमिक से उच्च माध्यमिक क्रमोन्नत विद्यालयों में मंत्रालयिक संवर्ग के अतिरिक्त पदों का आवंटन नहीं किया जा रहा है, क्रमोन्नत माध्यमिक विद्यालयों में दो कनिष्ठ सहायक एवं एक वरिष्ठ सहायक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दो कनिष्ठ सहायक, एक वरिष्ठ सहायक एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं एक अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी का पद अतिरिक्त सृजित किया जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular