








बीकानेरAbhayindia.com शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में नववर्ष के पहले दिन शनिवार को विशेष कार्यवाही शुरू की गई।
अभियान के पहले दिन जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली ने करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित शरद मिल्क एंड डेयरी प्रोडक्ट फैक्ट्री का औचक निरीक्षण कर जांच की।
जहां पर विभिन्न ब्रांड के कुकिंग वनस्पति के निर्माण व पैकिंग का कार्य किया जाता है। दल ने पूरी फैक्ट्री का निरीक्षण कर विभिन्न ब्रांड के 4 कार्टन से नमूने संग्रहित किए और1763 लीटर से अधिक वनस्पति को संदिग्ध मानते हुए वही गोदाम में सीज कर दिया। रसद विभाग से विधि एवं माप अधिकारी गोकुल चंद मीणा को जांच में 1 लीटर विभिन्न कार्टन में 100 से 150 ग्राम तक वजन कम मिला, वजन नापने की नावी मशीन भी असत्यापित मिली। उन्होंने फैक्ट्री पर 2000 रुपए का चालान करते हुए मशीन को सोमवार तक सत्यापित करवाने के निर्देश दिए।
मौके पर चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र चौधरी व सहायक कर्मचारी सुखदेव मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ.बी एल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 जनवरी से 31 मार्च तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया गया है जिसमें विभिन्न खाद्य सामग्रियों की जांच व नमूनीकरण का कार्य सतत रूप से किया जाएगा। लिए गए नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद आने वाले परिणाम के आधार पर संबंधित फर्म वह विक्रेताओं पर वांछित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
आमजन भी बचे…
सीएमएचओ ने आमजन से आह्वान किया कि आमजन भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अशुद्ध खाद्य से बचाव करें और अमानक व मिलावटी खाद्य के विक्रेताओं की शिकायत भी करें। ताकि सभी के स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके। अभियान के तहत जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रतिदिन विभिन्न उपखंड में बनाए गए दल बाजारों व फैक्ट्रियों का निरीक्षण करेंगे, आवश्यकतानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाकर खाद्य नमूनीकरण करवाएंगे।





