








बीकानेरAbhayindia.com पीएम फिल्मस एंटरटेंनमेंट के बैनर तले बनी राजस्थानी फिल्म ‘ठकुराईन’ को ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है।
शुक्रवार को बीकानेर में फिल्म के निर्माता,निर्देशक प्रदीप मारु और नायक ईशान खान पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान निर्देश, निर्माता और अभिनेता प्रदीप मारु ने बताया यह एक अर्से बाद पहला मौका है, जब राजस्थानी भाषा की किसी फिल्म ने कामयाबी की इतनी ऊंचाइयां हासिल की है। मारु के अनुसार यह समारोह बीते 28 दिसंबर को आगरा में आयोजित हुआ था, जिसमे राजस्थानी की करीब चार फिल्में और देशभर से विभिन्न भाषाओं की करीब दो दर्जन से अधिक फिल्मों को शामिल किया गया था, इसमें शार्ट, डोक्यूमेंट्री, एनिमेशन, म्यूजिकल सहित कई तरह फिल्में शामिल थी।
वहीं देश के ख्यातिनाम अभिनेता, निर्देशों सहित ज्यूरी की एक टीम ने इस फिल्म को देखा, इसके बाद इसमें से बेस्ट एक्टर की कैटगरी में बीकानेर के कलाकारों से सजी फिल्मी ठकुराईन का अवार्ड के लिए चयन हुआ। यह बीकानेर कला जगत के लिए गौरव की बात है। फिल्मी को पुरस्कार मिलने पर निर्माण में जुटी टीम, मनोरंजन जगत के लोगों सहित कला प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है।
बीकानेरी होने का गर्व…
फिल्म के नायक ईशान खान ने कहा कि वे यह अवार्ड लेकर रोमांचित है, गौरांवित है, लेकिन सबसे अधिक गर्व इस बात का है कि बीकानेर से हूं। बीकानेर की माटी में पैदा हुआ है, यहीं की पैदाईश निर्देश, निर्माता और अभिनेता प्रदीप मारू जिन्होंने इतनी बेहतर फिल्म बनाई, जिसने आज देश में अपने प्रदेश की छाप छोड़ी है।





