बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है
सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि जिले में बीकानेर ग्रामीण और नोखा में अभियान का आगाज कर दिया गया है, अब 31 दिसंबर तक लगातार यह क्रम जारी रहेगा। इसके तहत जो लोग प्रथम या द्वितीय डोज लगाने से वंचित है, उनके घर तक पहुंचकर वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएमएचओ ने बताया कि वर्तमान में जिले में प्रथम डोज करीब 89 प्रतिशत लोगों के लगाई जा चुकी है। वहीं दूसरी डोज में अभी भी तीन लाख डोज का अन्तराल चल रहा है।
कोरोना को लेकर है अलर्ट…
सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना को लेकर सीएमएचओ विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मरीज के घर तक पहुंच रही है। दो घंटे के अन्दर ही दवा दे दी जाती है। नमूने लेने का कार्य है, कोई लक्षण दिखाई देते है, तो उसकी जांच कराई जाती है। मीणा के अनुसार कोरोना को लेकर घबराने की जरुरत नहीं है, प्रथम, द्वितीय फेज में भी विभाग ने प्रशासन के सहयोग से बेहतर कार्य किया था, तो ऐसा प्रयास किए जा रहे हैं कि उससे भी अच्छा कार्य हो।