








बीकानेरAbhayindia.com बीकानेर के दक्ष सिंह चौहान का चयन इस्तानबुल तुर्की में आयोजित एशियन पावरलिफ्टिंग एवं बेच प्रेस प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में हुआ है।
यह प्रतियोगिता 24 से 30 दिसम्बर तक इस्तानबुल तुर्की में आयोजित होगी। बीकानेर के दक्ष 93 केजी भार वर्ग में इसमें भाग लेंगें गौरतलब है कि दक्ष राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता रहे है जो कि 16 से 20 नवम्बर को गोवा में हुई थी। इससे पहले दिसम्बर 2018 में आयोजित विद्यालय राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता रहे एवं राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता में स्ट्रांगमैन ऑफ इंडिया का खिताब जीतने वाले राजस्थान के पहले खिलाड़ी बने।
दक्ष राजकीय एम.एम. उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर के कक्षा 12वीं के नियमित छात्र है। विद्यालय स्टाफ ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व एशिया स्तर पर होने व सरकारी स्कूल के छात्र दक्ष सिंह के पदक जीतने की शुभकामना प्रेषित की है। दक्ष टाइगर लिफ्टिंग अकादमी मुरलीधर व्यास कॉलोनी में विक्रम सिंह चौहान के सानिध्य में पॉवरलिफ्टिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
वह अपना आदर्श अपनी दादी सुशीला देवी को मानते है जो कि स्वयं चार बार राष्ट्रीय स्तर पर 68 वर्ष की आयु में स्वर्ण पदक विजेता रही है दक्ष अपना मार्गदर्शक पदमपुर के प्रभु संधू को मानते है। सह-सचिव ममता चौहान के अनुसार 02 जनवरी 2022 को दक्ष सिंह चौहान के बीकानेर आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा।





