








बीकानेर Abhayindia.com अर्हम इंग्लिश एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित अर्हम स्पोर्ट्स वीक के चतुर्थ दिवस को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में विकास के लिए 5 सूत्र आवश्यक है। शिक्षा, खेल, विज्ञान एवं तकनीकी, योग, अनुशासन के माध्यम से विद्यार्थी अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है। हमें अपने बड़ों के आदर के साथ जीवन में उपयुक्त नियमों की पालना करनी चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था सचिव सुरेंद्र डागा ने कहा कि अर्हम स्पोर्ट्स वीक में आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रयोग के माध्यम से कई मॉडल एवं फोटो फ्रेम ग्रीटिंग्स आदि बनाकर आत्मनिर्भर जीवन जीने का एक नया तरीका बताया है। आज के हाइड एंड सीक गेम एवं 1 मिनट गेम के निर्णय बताते हुए संस्था प्राचार्य रमा डागा ने कहा कि जीवन की सफलता के लिए अनुशासन एवं क्रिएटिविटी का होना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका भारती कौशिक ने किया। संस्था प्राचार्य ने बताया कि 24 दिसंबर को सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी एवं महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित होंगी।





