Monday, April 21, 2025
Hometrendingडिस्‍कॉम की राजस्‍व वसूली टीम पर हमला करने के आरोपी गिरफ्त में

डिस्‍कॉम की राजस्‍व वसूली टीम पर हमला करने के आरोपी गिरफ्त में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आपराधिक वारदातों में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये चलाये गये अभियान के तहत नापासर थाना पुलिस की टीम ने बीते माह तेजरासर में डिस्कॉम की राजस्व वसूली टीम पर हमलेबाजी और कार्मिकों को बंधक बनाने की वारदात में नामजद आरोपी आोमप्रकाश जाखड़ पुत्र सुगनाराम जाखड़ को गिरफ्तार कर बंद हवालात कर दिया।

एसएचओ नापासर जगदीश पाण्डर ने बताया कि वारदात के बाद फरार आरोपी ओमप्रकाश गांव से फरार हो गया था। मंगलवार को वह अपने गांव आया था, इसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी में रहे कि गत 18 नवम्बर को तेजरासर गांव में हुई इस घटना के दौरान बिजली के बकाया बिलों की वसूली के लिये चुनाराम के खेत में पहुंची डिस्कॉम की टीम की गाड़ी को मौके पर मौजूद ओमप्रकाश जाखड़ और तीन चार अन्य जनों ने घेरकर हमला कर दिया। ऑयल डालकर गाड़ी को जलाने का प्रयास किया और बंधक बना लिया। इस वारदात को लेकर डिस्कॉम के अभियंता कैलाश चंद विश्रोई ने नापासर थाने में केस दर्ज कराया था।

बीकानेर क्राइम : जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। अंबेडकर सर्किल पर रविवार की देर शाम दुबई दरबार होटल में हुई हमलेबाजी की वारदात में नामजद दो आरोपियों को कोटगेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीआई कोटगेट मनोज माचरा ने बताया कि वारदात में नामजद रामपुरा बस्ती निवासी राजेश तंवर पुत्र पूनमचंद और रानी बाजार पंचमुखा हनुमानजी मंदिर के पास रहने वाले तेजकरण गहलोत उर्फ तेजा पुत्र सत्यनारायण गहलोत को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामदगी के लिये रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में नामजद अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि अंबेडकर सर्किल पर दुकान के विवाद को लेकर हुई हमलेबाजी की इस वारदात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले भी झगड़ा हुआ था। उस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों को पांबद कर दिया था। बताया जाता है कि अंबेडकर सर्किल की यह दुकान राजेश तंवर के पिता स्व. पूनमचंद तंवर के किरायेनामे पर दर्ज है। करीब दो साल पहले राजेश तंवर ने इस दुकान में सदीक, राजा और रोशन नामक युवकों को होटल खोलने के लिये सौंपी थी। लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। राजेश तंवर अपनी दुकान खाली करवाना चाहता है, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग दुकान खाली करने के लिये तैयार नहीं है। इस विवाद के चलते रविवार की शाम करीब साढे सात बजे दुकान में संचालित दुबई दरबार होटल में पहुंचे राजेश तंवर और उसके साथियों की मौके पर मौजूद मोहम्मद गुल वगैरहा से झगड़ा हो गया। इस वारदात में चोटिल हुए मोहम्मद गुल ने पुलिस को दिये अपने बयानों में बताया कि राजेश तंवर, तेजा माली, धनु तंवर, रामा विश्रोई समेत सात आठ अन्य जनों ने मुझे जान से मारने की नियत से घातक हथियारों से हमला कर दिया और मौके पर तोडफ़ोड की। पुलिस ने उसके पर्चा बयान पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया था।

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular