








बीकानेरAbhayindia.com चिकित्सा विभाग में संविदा पर कार्यरत एनआरएचएम मैनेजमेंट के कर्मियों ने शुक्रवार को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला क उनके आवास के आगे घेराव कर अपनी मांग रखी।
संविदाकर्मियों के अनुसार वे बीते 10-12 साल से संविदा पर कार्य कर रहे हैं और अभी तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है। इस संदर्भ में मौजूदा और पूर्ववर्ती सरकारों को ज्ञापन दिया जा चुका है। जिस पर अभी तक कोई अमल नहीं हुआ है।
राजस्थान सरकार की ओर से संविदाकर्मी की गठित कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते डॉ.बी.डी कल्ला से संविदाकर्मियों ने मुलाकात कर अपनी पीड़ा जाहिर की।इस दौरान मंत्री कल्ला ने संविदाकर्मियों को शीघ्र ही इस संबंध में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान प्रदेश सचिव किशोर व्यास, पंकज मिश्रा, अरुण बिस्सा, संजय बिश्नोई, प्रवीण गोदारा सहित बड़ी संख्या में संविदा कर्मी मौजूद रहे।





