Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर सहित इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, 9 और 10 को...

बीकानेर सहित इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, 9 और 10 को…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com उत्‍तर भारत के कई इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते अब राजस्‍थान में भी शीतलहर शुरू हो गई है और आगामी दोतीन दिन में तापमान में और गिरावट दर्ज होगी। मौसम विभाग के मुताबिक 9 नवंबर को झुंझुनूं, सीकर चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर तथा 10 दिसंबर को इन जिलों के साथ बीकानेर भी शीतलहर की चपेट में रहेगा।

बहरहाल, बीकानेर में न्यूनतम तापमान अब नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इधर, प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। फतेहपुर का तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। चूरू का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री, पिलानी 6.7 डिग्री और सीकर 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गए।

शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान

अजमेर 25.0 : 11.4

बाड़मेर 27.6 : 13.6

बीकानेर 26.1 : 09.1

चूरू 24.0 : 04.5

जयपुर 24.4 : 10.6

जैसलमेर 26.1 : 11.5

जोधपुर 26.3 : 13.6

कोटा 25.3 : 11.2

श्रीगंगानगर 24.9 : 09.8

सीकर 23.5 : 05.5

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular