








बीकानेर Abhayindia.com जयपुर में 12 दिसम्बर को होने वाली कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने के लिए बीकानेर के तीन मंत्रियों पर अहम जिम्मेदारी आ गई है। इसे निभाने के लिए तीनों ही मंत्रियों डॉ. बी. डी. कल्ला, गोविंदराम मेघवाल, भंवर सिंह भाटी ने अभी से कोशिशें तेज कर दी है। इस बीच, आज जिले के नव नियुक्त प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने अपना पहला दौरा किया। उन्होंने भी रैली के संदर्भ में कहा कि यहां से तीन विधायक है और तीनों ही मंत्री है, ऐसे में रैली में सबसे ज्यादा कार्यकर्ता भी बीकानेर से ही होने चाहिए।
हालांकि, कृषि मंत्री ओर प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने यह भी कहा कि कोरोना को लेकर सरकार गंभीर है और पहले से तैयारियां की गई है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बीच रैली का आयोजन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर कई तरह की धारणाएं सामने आ रही हैं। गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा फोकस कांग्रेस की रैली पर है न कि उनकी यात्रा पर।





