








नई दिल्ली Abhayindia.com भारत में ओमिक्रॉन का आज पांचवां केस सामने आया है। इससे पहले बेंगलुरु, मुंबई और जामनगर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार, संक्रमित तंजानिया से आया था। एयरपोर्ट पर जांच के बाद उसके ओमिक्रॉन संक्रमित होने की जानकारी मिली। उसे दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
इधर, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के नए मामले भारत में मिलने के बीच पुडुचेरी ने कोरोना की वैक्सीन को अनिवार्य कर दिया है। शनिवार को जारी किए गए ऑर्डर में आदेश दिया गया है कि पुडुचेरी पब्लिक हेल्थ एक्ट 1973 के मुताबिक, सभी लोगों को वैक्सीन डोज लगवाना होगा। इस आदेश को न मानने वालों को कानून के तहत दंड दिया जाएगा।





