






जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते अधिकांश इलाकों में बादलवाही रही और मौसम ठंडा हो गया। इस बीच, मौसम विभाग ने 16 जिलों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है।
विभाग के अनुसार, गुरुवार को उदयपुर, प्रतापगढ़, डूगंरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, जयपुर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। जबकि डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में भारी बारिश भी हो सकती है। बारिश का दौर तीन दिसंबर तक जारी रहने के आसार है।
यशपाल गहलोत को सौंपी शहर कांग्रेस की कमान
जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार के बाद अब कांग्रेस में संगठन में खाली पड़े पदों पर नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने 13 जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। बीकानेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पर यशपाल गहलोत पर एक बार और भरोसा जताते हुए कमान सौंप दी है।
यहां देखें सूची…



