








बीकानेर Abhayindia.com नारी निकेतन में आवासित आवासनियों को विवाह के माध्यम से पुर्नवासित करने के लिए गठित विवाह उप समिति की बैठक मंगलवार को नारी निकेतन में हुई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक की अध्यक्षता में हुई बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) शैलेंद्र सिंह इंदौलिया, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी चाहर, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता कविता स्वामी, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी वाजिद खान, आदर्श शर्मा एवं पुनित शर्मा सम्मिलित हुए।
नारी निकेतन अधीक्षक डॉ. शारदा देवी ने विवाह इच्छुक आवासनियों के बारे में अवगत करवाया गया। बैठक में नारी निकेतन की आवासनियों के विवाह के लिए विज्ञप्ति जारी करने केे लिए चर्चा की गई।
नारी निकेतन में आवासित आवासनियों से विवाह के लिए इच्छुक योग्य आवेदनकर्ता नारी निकेतन बीकानेर अथवा विभागीय वेबसाइट से आवेदन प्रारूप प्राप्त कर अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक कार्यालय में जमा करवा सकता है।





